Invalid slider ID or alias.

निजी चिकित्सालय को लेकर जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

रिपोर्टर श्री राहुल भारद्वाज
वीरधरा न्यूज़। जयपुर
कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुये जिले के निजी चिकित्सालयों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके संबंध में जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को नोडल अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले के सभी निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के तहत आवश्यक सुविधा एवं संसाधन आरक्षित रखे ताकि कोई भी कोविड-19 के मरीज को असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी निजी चिकित्सालयों का बारीकी से निरीक्षण करेंं ताकि बेड, चिकित्सा सुविधा, दवाईयां और ऑक्सीजन की सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध रहे ताकि मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
जिला कलक्टर ने नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की रिपोर्ट करे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) इकबाल खांन एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!