Invalid slider ID or alias.

निकाय चुनाव के अंतर्गत टिकट वितरण को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुआ मंथन, जल्द ही जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

रिपोर्टर श्री राहुल भारद्वाज
वीरधरा न्यूज़।जयपुर

नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में 50 नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर आज बुधवार को प्रत्याशियों के नामों पर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मंथन किया गया। इस दौरान टिकट वितरण को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दिनभर राजनीतिक गहमागहमी का माहौल दिखाई दिया व कयासों का दौर चलता रहा ।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि पार्टी द्वारा सभी निकायों में अधिकृत प्रत्याशी चयन के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। शर्मा ने बताया कि बैठक में निकाय प्रभारी और जिलाध्यक्षों की ओर से आए पैनल के नामों पर चर्चा कर प्रत्याशियों के नामों का चयन किया गया।

इस दौरान बैठक में निकाय प्रभारी व जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी प्रत्याशी के नामों का पैनल लेकर श्रीगंगानगर, जयपुर, दौसा, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सिरोही, कोटा एवं अलवर जिलो सहित विभिन्न स्थानों से पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुँचे । प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में लामबंदी करते हुए नजर आए तथा टिकट को लेकर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों से मान मनुहार करते हुए भी देखे गए ।
इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चैधरी, राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Don`t copy text!