वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
डीएसटी प्रभारी पवन कुमार हैडकानि मय जाप्ता व साईबर सेल प्रभारी राजकुमार सोनी हैडकानि व संग्राम सिंह उप निरीक्षक थाना कोतवाली चितौडगढ मय जाप्ता द्वारा एक बोलेरो में से एक व्यक्ति आशिक पिता निजामुदीन मेवाती निवासी शास्त्रीनगर भीलवाडा हाल लीमरा कॉलोनी सलमान अली का मकान सेमलपुरा थाना कोतवाली से छः राउण्ड वाला रिवाल्वर व चालक जुगल किशोर बंजारा पिता लक्षमण बंजारा निवासी वेदवती स्कुल के पास जवाहरनगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा के पास से एक धारदार छुरा बरामद किया। जिस पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर दोनो व्यक्तियो को गिरफतार किया। गया व बोलेरो को जप्त कर अनुसंधान जारी है।।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
