Invalid slider ID or alias.

सोनियाना-मुख्यमंत्री चिरंजीवी मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।

वीरधरा न्यूज।सोनियाना @ श्री कालु सेन।

सोनियाना।सामुदायिक स्वा. केेन्द्र पर हुआ मुख्यमंत्री चिरजिवी  मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, प्रधान भैरू लाल चोधरी ने किया शिविर का शुभारम्भ।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ ओम प्रकाश रायपुरिया ने बताया शुक्रवार को मुख्यमंत्री चिरजिवी मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ प्रधान भेरूलाल चोधरी ने फिता काटकर किया। शिविर मे जिला स्तर से स्त्री रोग विषेषज्ञ, सर्जन, शिुशु रोग विशेषज्ञ, नाक,कान,गला रोग विषेषज्ञ, फिजिशियन एवं दन्त रोग विशेषज्ञ द्वारा सेवाए दी गई शिविर मे 635 विभिन्न बिमारियो के मरीजो का ईलाज किया जाकर दवाईयाॅ दी गई एवं जाचे की गई एवं 7 नसबन्दी ऑपरेशन किये गये। शिविर मे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपासन डाॅ ओम प्रकाश रायपुरिया ने चिरजिवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मे बताया गया एवं लोगो को इसमे ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु बताया। शिविर का निरिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी चित्तौड़गढ डाॅ रामकेश गुर्जर ने किया जिसमे सभी जिला स्तरीय चिकित्सको को निर्देशित किया। प्रधान भैरू लाल चोधरी ने शिविर के लिए सभी मेडिकल टीम को कार्य हेतु धन्यवाद किया गया। शिविर मे 15 विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये । पोस्ट कोविड बिमारियो का भी उपचार किया गया। शिविर मे उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह, लोकेश जाट, राजिव सोनी आदि ने अपने विचार रखे। ब्लाॅक मे आज 10 कोविड पोजिटीव केस आये जिनको दवाईयाॅ दी गई  एवं 70 से ज्यादा सेम्पल लिये गये जिसकी रिपोर्ट आनी शेष है। वंचित कोविड टीकाकरण व्यक्तियो का टीकाकरण भी लगातार मेडिकल टीमो द्वारा किया जा रहा है।

Don`t copy text!