Invalid slider ID or alias.

जेसीबी किराए पर दी तो ना किराया दे रहे ना जेसीबी लोटा रहे, जान से मारने की धमकी मिल रही, न्याय की आस में थाने के काटने पड़ रहे चक्कर

पत्रकार श्री सुरेश चंद्र शर्मा की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़ गंगरार

गंगरार निवासी एक युवक सुरेश चंद्र विगत चार माह से न्याय के आस में अधिकारियों से लेकर राजनेताओ को अपनी पीड़ा सुनाकर फरियाद कर रहा है पर सुनने वाला कोई नही।ऊपर से आरोपी शर्मा को कानूनी कार्यवाही नही करने की नसीहत देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे है।आजीविका चलना का एक मात्र साधन जेसीबी शर्मा को किराया देना मंहगा पड़ा,न किराया मिला,न जेसीबी,यह तो वह बात हो गई,धन भी गया धर्म भी,
यह है मामला
सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि उनके पास एक जेसीबी है जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर आर जे 01 ईए 0735 है।जिसका संचालन व उपयोग स्वयं कर रहे थे,विगत दिनों वह गंगरार उपखण्ड क्षेत्र के सोनियाना गांव में जेसीबी से काम कर रहे थे।उसी दोहरान उनके पास कुछ युवक आये जिसमे जान पहचान के युवक भी थे,और जेसीबी किराये पर ले जाने की इच्छा जाहिर की,इस पर शर्मा ने इनकार कर दिया।
उसके उपरान्त 5 मार्च 2020 को उन्ही युवको ने उनसे सौभाग्य होटल पर मुलाकात की,एक बार फिर जेसीबी किराये पर लेने की बात चली और सुरेश चंद्र शर्मा निवासी सोनियाना व नाना तेली पिता लालाराम तेली निवासी नीम का खेड़ा थाना माण्डल,जिला भीलवाड़ा व नरेश कुमार रैगर जो नाना लाल का साथी है के बीच तय हुआ समय पर जेसीबी का प्रतिमाह डेढ़ लाख किराया शर्मा को दिया जायेगा।जेसीबी की रखरखाव की जिम्मेदारी उनकी होगी,शर्मा ने विश्वास में आकर हामी भर दी।एक माह बाद जब शर्मा ने फोन कर किराये की मांग की तो उन्हें दो दिन बाद किराया देने की बात कही।दो तीन दिन बाद एक बार फिर फोन पर किराये की बात चली तो दोनो युवको ने साफ मना कर दिया और अभद्र भाषा मे गाली गलौच करने लगे।नाना लाल तेली व नरेश रेगर न तो किराया दे रहे न ही जेसीबी लोटा रहे है ,ऊपर से जान से मारने धमकी दे रहे सो अलग, शर्मा अपनी समस्या को लेकर 23 जुलाई 2020 को गंगरार थाने में तत्कालीन थाना अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या प्रार्थना-पत्र के साथ सुनाई।और 16 अगस्त को यह मामला दर्ज हुआ पर कार्यवाही के नाम पर कुछ नही,वही शर्मा जेसीबी के लिए गंगरार थाने के चक्कर काट रहे।अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को अपना दुखड़ा सुनाया पर हालात जस के तस।
वही थाना अधिकारी शिवलाल गुर्जर का कहना है कानूनी कार्यवाही जारी है,अपराधियों को जल्द पकड़ा जायेगा।

Don`t copy text!