Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-मेडिकल कॉलेज सम्बन्धी कार्य शीघ्र पूर्ण करें -ज़िला कलक्टर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी और मेडिकल कॉलेज की प्रोग्रेस संबंधित बैठक जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में शनिवार सायं 4:00 बजे समिति कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज की प्रोग्रेस को लेकर विभिन्न विभागों से पेंडिंग स्वीकृतियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जलदाय विभाग से मेडिकल कॉलेज तक पानी सप्लाई व्यवस्था पर चर्चा की गई। आरएसआरडीसी, नगरपरिषद एवं यूआईटी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज संबंधित पेंडिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। आर एम आर एस की बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना की जानकारी पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने सभी से साझा की। बैठक में जिला चिकित्सालय के विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों पर चर्चा हुई। जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त कॉटेज वार्ड का निर्माण करने, मेडिकल वार्ड को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को गोद देने एवं कार्मिकों की कमी की समस्या के समाधान के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की व्यवस्था करने पर विचार विमर्श हुआ। जिला कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की व्यवस्था में आ रही कमियों को दूर करने के उपायों पर चर्चा की। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय की आय वृद्धि हेतु विभिन्न उपायों पर विचार विमर्श किया गया। जिला चिकित्सालय की सुविधाओं का विस्तार करते हुए यहां सर्व सुविधा युक्त अतिरिक्त कॉटेज वार्ड बनाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए। जिला कलेक्टर ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां करने एवं अलर्ट रहने हेतु अधिकारियों को कहा। बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जय सिंह, आरएसआरडीसी परियोजना निदेशक एसके भाटी, चेतन शर्मा, मनोज गोयल, विकास पारीक, समाज सेवी जाकिर हुसैन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!