Invalid slider ID or alias.

आकोला-24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ दिनांक 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। भूपालसागर पंचायत समिति स्तर पर विश्व व्यापी महामारी संक्रमण एंव शांतिकुन्ज स्वर्ण जयंती अनुयाज व्यसन मुक्ति आओ गढे संस्कार वान पीढी कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ दिनांक 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। गायत्री परिवार के शांतिलाल जाट से मिली जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमण के निधान व विश्व व्यापी महामारी के अन्तर्गत 24 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जल कलश एंव शोभायात्रा, संगीत प्रवचन, समुह साधना , योग प्राणायाम, देवपूजन , गायत्री महायज्ञ , कार्यकर्ता गोष्टी, दीप महायज्ञ , गायत्री महायज्ञ, सामूहिक संस्कार, आओ गढे संस्कार वान पीढी महोत्सव, मंत्र दीक्षा, पूर्णाहुति , महाप्रसाद एंव विदाई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। समस्त भूपालसागर पंचायत समिति क्षेत्र के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जायेगा । कोविड गाइड लाईन की पालना कर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे बिना मास्क यज्ञ मे उपस्थित नहीं हो सकेंगे साथ ही भारतीय पौशाक धोती कुर्ता मे ही यज्ञशाला में प्रवेश होगा व विषाणूओ के रोकथाम हेतु । विशेष हवन सामग्री का प्रयोग किया जायेगा। व्यवस्था मे मात्रीकुण्डीया शक्ति पीठ से भगवतीलाल व्यास , वरिष्ठ लीलाधर जोशी, राधेश्याम पाराशर , ओमप्रकाश शर्मा, मोहनलाल लोहार , किशनलाल सेन, बद्रीलाल व्यास , कालूलाल प्रजापत , लादूलाल प्रजापत , एंव महेन्द्रसिंह झाला आदि गायत्री परिवार से जूडे धर्मावलंबियों का सहयोग मिल रहा है।

Don`t copy text!