Invalid slider ID or alias.

नेवरिया में संक्रमितों की संख्या बढ़ी।

वीरधरा न्यूज़।पहुना@ श्री मनोहर शर्मा।

राशमी उपखंड क्षेत्र के गांव नेवरिया में चिकित्सा विभाग द्वारा संकलित सेंपलिंग में शुक्रवार को देर रात एवं शनिवार को जारी सूची में 32 लोग पोजिटिव पाए गए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मेघराम मीना ने बताया कि ब्लॉक में सर्वाधिक केस आज और कल जारी सुची में 32 केस निकले। जिसमे नेवरिया एवं राशमी कस्बे में 12-12 , हीराखेड़ी में 2 , भीमगढ़, लालपुरा, गोपालपुरा, मुरोली, सिहाना, उपरेड़ा में 1-1 संक्रमित निकले।
एसडीएम सुनील शर्मा ने शनिवार को नेवरिया गाँव का दौरा किया तथा मेडिकल टीम, एवं सभी विभाग के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शर्मा ने बिना किसी लापरवाही के लोगो को अधिक अधिक सैंपल देने, वैक्सीनेशन करवाने को कहा । सेक्टर प्रभारी डॉ रविन्द्र पचार एवं टीम को स्थिति पर पूरी नजर रखने , अधिक लक्षण वाले एवं क्लोज कॉन्टेक्ट एवं बाहर से आये लोगो की पूरी जानकारी लेकर सैंपलिंग पर जोर देने को कहा। एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की और आमजन को कोविड प्रोटोकॉल नियमों के पालना सुनिश्चित करने हेतु सहयोग की अपील की।
Don`t copy text!