महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा व राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बागीदौरा के संयुक्त तत्वाधान में आज सुखोदय तीर्थ नसिया जी, काली कल्याण धाम नोगामा में इस भीषण गर्मी को देखते हुए आसमान में उड़ने वाले परिंदों के लिए काली कल्याणधाम में महंत सूर्य सिंह चौहान, महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, स्थानीय संघ सचिव अश्विन जोशी, स्काउट मास्टर दिनेश चरपोटा, सह सचिव सुरेश चंद्र गांधी, स्काउट मास्टर बसंत शर्मा, वास्तु कार् व शिल्पी दिनेश भंडारी भरतपुर, के नेतृत्व में दोनों तीर्थ स्थानों पर परिंडे बांधे गए।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने कहा कि गत कई वर्षों से शाखा द्वारा इन भीषण गर्मी के दिनों में गांव गांव ढाणी ढाणी मजरों में शाखा द्वारा सकोरे वितरण किए जाते हैं इस वर्ष भी शाखा द्वारा आसपास के गावों में सकोरे वितरण का कार्य शुरू किया गया है, गांधी ने कहा कि मनुष्य तो प्यास लगने पर पानी मांग सकता है भूख लगने पर भोजन मांग सकता है परंतु ये आसमान में उड़ने वाले परिंदे पानी नहीं मांग सकते तो हम इन प्यासे पक्षियों के लिए एक लोटा पानी की व्यवस्था जरूर कर यह पुनीत कार्य कर सकते है।
इस अवसर पर महंत सूर्य सिंह जी ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल व स्काउट बंधु यह सेवा का कार्य कर रहे हैं बड़ा अनुकरनिय कार्य है उन सबको मेरा आशीर्वाद है।
इस अवसर पर वास्तु शास्त्री , शिल्पी, दिनेश भंडारी ने कहा कि इस प्रकार की सेवा कार्य को देखते हुए बहुत खुशी होती है, दोनों संस्थाओं को हमारा बहुत-बहुत आशीर्वाद, स्थानी संघ सचिव अश्विन जोशी ने कहा कि स्काउट पशु पक्षियों का मित्र होता है, और उन पैसे पक्षियों के लिए स्काउटिंग के माध्यम से यह सेवा कार्य किया जा रहा है।