Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ कि व्याख्याता इंदिरा बल्दवा को पीएचडी की उपाधि मिली

चित्तौड़गढ़।
चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर निवासी व्याख्याता इंदिरा पत्नी निलेश बल्दवा को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने शिक्षा संकाय में पीएचडी की उपाधि दी।
व्याख्याता इंदिरा बल्दवा को शिक्षा संकाय के क्षेत्र में समावेशी शिक्षा के विशेष संदर्भ में माध्यमिक शालाओं की वस्तु स्थिति, समस्या एवं सुझाव का अध्ययन विषय पर शोध पूरा करने पर उपाधि दी गई । बल्दवा ने शोध जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय उदयपुर की पूर्व कुलपति डॉ दिव्य प्रभा नागर के निर्देशन में किया। बल्दवा चित्तौड़गढ़ गांधीनगर के मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में बीएड छात्राओं को पढ़ाती है।

Don`t copy text!