Invalid slider ID or alias.

कोरोना मुक्ति के लिए हवन किया

पत्रकार श्री सुरेश नायक कि रिपोर्ट

गंगरार उपखण्ड के साडास ग्राम में नवरात्रा समाप्ति के बाद बावड़ी के बालाजी मंदिर में कोरोना से मुक्ति के लिए हवन किया गया ।
पंडित घनश्याम उपाध्याय ने बताया कि पूरा विश्व इस अदृश्य दानव की चपेट में है. हमारे देश प्रदेश व जिले में कोरोना मामलों का तेजी से बढना चिंता का विषय है. इस महामारी से निपटने में अभी तक विज्ञान भी बैकफुट पर है. हमारी मान्यताएं वेद और विज्ञान दोनों पर विश्वास करने की हैं. इसलिए हवन यज्ञ व आहुतियों द्वारा हम ईश्वर से प्रार्थना भी कर रहे हैं की हमारे देश के साथ साथ पूरी दुनिया को इस महामारी से जल्द मुक्ति मिले. हवन की आहुतियों का वैज्ञानिक महत्व भी दुनिया मान चुकी है. आहुति में पड़ने वाली सामग्रियां वातावरण को शुद्ध करती हैं. उनका संगठन लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि कोरोना को लेकर दिए गए सरकारी व प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन भी किया।
इस दौरान नारायण सिंह चुंडावत, चंदन सिंह, गोपाल उपाध्याय, पुजारी लादू दास वैष्णव, पंडित घनश्याम उपाध्याय, सुरेश पुरोहित, अमर चंद जाट, संजय पालीवाल, लादू जाट आदि मौजूद थे।

Don`t copy text!