धार्मिक भावनाओ को आहत करने वाले नरसिंहानन्द के खिलाफ अन्जुमन ने डीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री इकबाल।
अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले यति नरसिंहानन्द के ख़िलाफ़ जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कठोर कार्यवाही की मांग की गई।
अन्जुमन प्रवक्ता अवेस अख्तर कुका व रिज़वान अशरफी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी व अन्जुमन सदर ज़मील खान के नेतृत्व में यति नरसिंहानन्द द्वारा अपमानजनक टिप्पणी के मामले में ज्ञापन सौंप सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि नरसिंहानन्द सरस्वती द्वारा पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद नबी ए करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान के बारे में अभद्र एवं गंदी अपमानजनक (गुस्ताखाना) टिप्पणियां की और मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए प्रेस कांफ्रेंस करके अपमानजनक टिप्पणियो वाला वीडियो वायरल किया। जिससे मुस्लिम समाज और देश में गम और गुस्से की लहर आ चुकी है व गलत टिप्पणी के कारण धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुची हे ये ना काबिले बर्दाश्त हे तथा ऐसे अपराधी व्यक्तियों द्वारा गलत बयानबाजी कर देश में धार्मिक भावनाओ को भड़का कर देश की गंगा जमनी संस्कृति को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ।
नरसिम्हा नन्द सरस्वती अपराधिक प्रवृत्ति का होकर उसके विरुद्ध कई मुकदमे भी दर्ज हैं जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर कई वीडियो मौजूद है जिससे मुस्लिम समाज आहत हुआ है ।ऐसे लोग देश के भाईचारा एकता अखंडता को खत्म करना चाहते हैं इसलिए ऐसे अपराधी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो देश में सामाजिक वातावरण कायम और धार्मिक एकता बनी रहे।
इस मौके पर अन्जुमन सदर ज़मील खान, सेक्रेट्री फ़ैज़ मोहम्मद शैख,नायब सदर मुबारक मंसूरी,केबिनेट मेम्बर मोहम्मद सिद्दीक नूरी, अशरफी खानकाह से यूसुफ अशरफी,सलीम अशरफी,शहर की मस्जिद के ईमाम हज़रात केबिनेट मेम्बर आदम खान सहित कई लोग उपस्थित थे।