पत्रकार श्री पवन अग्रवाल कि रिपोर्ट
पारसोली। चित्तौड़गढ़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारसोली के संयुक्त तत्वावधान में नो मास्क नो एंट्री का जनजागरूकता कार्यक्रम रखा गया।प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र डिडवानिया ने बताया कि डॉक्टर हर्षित शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं पीईईओ के अधीन सभी स्टाफ के साथ रंगोली कार्यक्रम और मास्क वितरण किया गया डॉक्टर हर्षित शर्मा ने बताया कि जब तक इसकी वेक्सीन नहीं आती है तब तक हमे मास्क का उपयोग कर इस बीमारी से लड़ना है और साथ ही इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक चित्रा शर्मा,समता रानी भट्ट ,राधा शर्मा,कांता चावड़ा औऱ रुबीना बानो ने कोरोना जनजागरूकता के लिए रंगोली बनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया।इस मौके पर सुन्दर पाल शर्मा,नंदकिशोर धाकड़, स्काउटर अजय सिंह राठौड़, अशोक मीणा, शम्भू लाल कुमावत ,रतन लाल रेगर,श्याम सुंदर मुन्दड़ा,सपना जैन,अमृता मीणा, इंद्रा बाहेती,शकुन्तला बैरागी,सुनीता मेघवंशी,अनिकेत मीणा, लोकेश जांगिड़, रतन वैष्णव,जिला समन्वयक एम.ओ.पी.दिव्यांशु कुमावत,रेंजर वंदना स्वर्णकार, सुरभी विश्नोई एवं आमजन उपस्थित थे।मास्क वितरण के भामाशाह अमृता मीणा,शम्भू लाल कुमावत और इंद्रा बाहेती औऱ वंदना स्वर्णकार थे और लगभग 250 मास्क का वितरण किया गया।
Invalid slider ID or alias.