वीरधरा न्यूज़।सोनियाणा@ श्री कालु सेन।
ग्राम पंचायत कंथारिया के सौजन्य से महाराज विनायक जनरल हॉस्पिटल जयपुर की टीम के द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र कंथारिया पर सोमवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टर नवीन चौधरी ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग, जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, घुटने, महिला रोग, ह्रदय रोग, नाक, कान, गला, अपेंडिक्स, हर्निया आदि का निशुल्क परामर्श एवं इलाज हेतु दवाइयां दी गई। शिविर में डॉक्टर नवीन चौधरी एवम टीम आशीष शर्मा, राकेश कुमार, आजाद व चिकित्सा स्टाफ ने अपनी सेवाएं प्रदान की। चिकित्सा शिविर में 115 रोगियों को निशुल्क जांच एवं दवाइयां प्रदान की गई 4 रोगियों को जयपुर के लिए रेफर किया गया जिनका जयपुर आने-जाने एवं वहां पर खाने-पीने एवं इलाज पूरी तरह से महाराजा विनायक जनरल हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत कंथारिया सरपंच शांता देवी जाट व ग्राम विकास अधिकारी गणपत सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालू लाल सेन, नंद लाल मेघवाल एवं कंथारिया ग्राम के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।