वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आकोला – ताणा के मध्य स्थित जेजीएम गुरुकुलम के मैदान में गौमाता एवम 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में 31 कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री गौ कृपा कथा के आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर शनिवार को आकोला में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने चारभुजा मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य बस स्टैंड से लक्ष्मी वाटिका में कलश यात्रा का समापन हुआ। जहां गौ भैरव उपासक संत श्री कृपा पात्र शिष्या साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी के मुखारविंद से कथा का आयोजन किया। मुख्य बस स्टैंड के पास लक्ष्मी वाटिका में शनिवार 6 मार्च से कथा का आयोजन हुआ जो सांय 6.30 से 9.30 तक पांच दिवसीय गौ कथा का आयोजन होगा। 10 मार्च को कथा का समापन होगा।