वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन एटीबीएफ का मुख्य उद्देश्य आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाना।
इसी क्रम में एटीबीएफ के संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को चित्तौड़गढ़ गांधीनगर स्थित कन्या महाविद्यालय में संस्थान की महिला नगर अध्यक्षा पूर्णिमा मेहता ने सेमिनार हॉल में सभी छात्राओं को रक्तदान का महत्व और आवश्यकता की जानकारी दी साथ ही संस्थान के द्वारा थैलेसीमिया के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी अवगत करवाया। मेहता ने आगामी 8 मार्च महिला दिवस पर एटीबीएफ द्वारा आयोजित प्रदेश के सबसे बड़े महिला रक्तदान शिविर के लिए सभी छात्राओं व मातृ शक्ति को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया।
इस दौरान वहां मौजूद एनएसएस प्रभारी एव व्याख्याता रेखा मेहता ने एटीबीएफ नगर अध्यक्षा का स्वागत कर आभार प्रकट किया।