Invalid slider ID or alias.

महाकुंभ का फल लेकर जिले में घर घर पहुच रहा आपके द्वार गायत्री परिवार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चितौड़गढ़ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के उप कुलाधिपति श्री देव संस्कृति विद्यालय के वाइस चांसलर के नेतृत्व में संपूर्ण देश में आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों द्वारा संपूर्ण जिले के घर घर पहुंच कर देव स्थापना व गंगाजल पहुंचाया जा रहा हैं।
इस पर आयोजन के विषय मे गायत्री शक्ति पीठ चित्तौड़गढ़ के सहायक प्रबंधक ट्रस्टी बद्रीलाल माली ने बताया कि गत दिसम्बर 2020 में देव संस्कति विश्व विद्यालय शांति कुंज हरिद्वार के वाइस चांसलर डॉ चिन्मय पण्ड्या ने स्वयं चित्तौड़गढ़ पधारकर आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार, घर घर गंगा हरिद्वार कुम्भ के पुण्यफल के आयोजन का शुभारंभ किया। इस अभियान को गति प्रदान करते हुए गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक ट्रस्टी रमेश चंद्र पुरोहित के नेतत्व में समस्त गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण जिले के लगभग 1100 घरों में पहुचकर देवस्थापना व गंगाजल को पहुचाया क्यों कि हिन्दू सभ्यता में कुंभ स्नान विशेष माना जाता है। सम्पूर्ण देश मे कोरोना महामारी के चलते हर व्यक्ति हरिद्वार कुम्भ नही पहुच सकता है गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा गांव गांव घर घर पहुँचकर गंगाजल पहुचाया जिसे क्षेत्र वासियों ने स्नेह प्रेम से स्वीकार किया चित्तौड़गढ़, सेमलिया, लालजी का खेडा, लक्ष्मीपूरा,भेरू सिंह जी का खेडा, बीडघास, राजपुरिया,आवल्हेड़ा, बेंगु, खेरी, सेंगवा आदि ग्रामीण क्षेत्रो में सामूहिक दीपयज्ञ, यज्ञ, संगीत के माध्यम से नई ऊर्जा का संचार किया।
इस अभियान को गति देने में गायत्री परिवार से जुड़े जगदीश जोशी, रमाशंकर, विद्याराम सागर, शंकर लाल, कृषगोपाल, दयाराम, पन्नालाल, डॉ जगन्नाथ, पंवार,किरण देवी,पार्वती देवी शर्मा,मंजू देवी गर्ग,सोनिया देवी वैष्णव,माया देवी,राधा तिवारी,बिनाका देवी छीपा,सीमा देवी पारीक,अनुराधा शर्मा,शांतादेवी पंवार,चंदा देवी,चांद बाई, दौपद्री आदि पदाधिकारी व सदस्य इस आयोजन में अपनी सेवा दे रहे है।

Don`t copy text!