Invalid slider ID or alias.

जिला विशेष टीम ओर भादसोड़ा पुलिस की सयुक्त कारवाही, 265 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और उपकरण जप्त कर 1आरोपी गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ ने बताया कि जिला हाजा में अवैध तरीके से होटल ढाबो पर अवैध तरीके से केमिकल और पेट्रोलियम पदार्थ टैंकरों के चालकों से मिली भगत कर टैंकरों से चोरी छुपे निकालते है,उक्त माफियाओ को चिन्हित कर कारवाही हेतु दिनांक 2 मार्च को हिम्मत सिंह देवल अति.पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कानी मय टीम और थाना भादसोड़ा से मदन लाल एएसआई मय टीम के भादसोड़ा चौराहे हाइवे पर ओम साई ढाबे पर पहुंचे जहा पर होटल को चैक किया तो वहां पर होटल के पीछे 2 लोहे के ड्रमो में 265 लीटर डीजल (पेट्रोलियम पदार्थ )भरा हुआ मिला और 3 ड्रम खाली मिले और पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने के उपकरण मिले।
उक्त होटल मालिक को पेट्रोलियम पदार्थ को अपने कब्जे में रखने के बारे में अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिस पर ऊक्त होटल मालिक को डिटेन कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजू पिता लहरू मेघवाल निवासी उम्मेदपुरा थाना भादसोड़ा होना बताया जिससे संग्रहण किये हुए उक्त पेट्रोलियम पदार्थ डीजल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि डीजल टैंकरों के ड्राइवरों से मिलीभगत कर सस्ते दामों में टैंकरों से चोरी छुपे निकाल कर उसको दूसरे वाहन चालकों को ऊँचे दामों में बेच देते है और मुनाफा कमाते हैं। जिसपर उक्त ड्रमों में भरे हुए पेट्रोलियम पदार्थ डीजल व अन्य उपकरण को वजह सबूत जब्त किया गया और होटल मालिक राजू को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना भादसोड़ा पर प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कारवाही की जा रही है।

Don`t copy text!