Invalid slider ID or alias.

पूर्व में सील किये हुए पम्प पर फिर रसद विभाग की कार्यवाही, 2700 लीटर बायोडीजल सहित उपकरण जप्त, मामला दर्ज।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़ जिला रसद विभाग द्वारा जहा पूर्व में जिले में चल रहे अवैध बायोडीजल पम्पो पर कार्यवाही करने से हड़कंप मच गया था वही एक ओर बड़ी कार्यवाही कर ऐसे माफियाओं में हड़कम्प मचा दी है।
जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि 3 मार्च को जिला स्पेशल टीम चित्तौड़ के सहयोग से सांवरिया होटल जयपुर- उदयपुर हाईवे पर गणेशपुरा स्थित अवैध ओम शांति बायोडीजल के यहां पर पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध भंडारण विक्रय संबंधी कार्रवाई की गई। मौके पर पंप का संचालक शिव भगवान लाल कुमावत द्वारा किया जा रहा था, उक्त बायो डीजल पंप जो पूर्व में अपंजीकृत होने के कारण सील किया हुआ था उसके द्वारा भूमिगत टैंक से अन्य भूमिगत टैंक में अवैध रूप से ट्रांसफर कर वाहनों में भरा जा रहा था। बायोडीजल पंप संचालक द्वारा अप्रमाणिक पोर्टेबल डिस्पेंसिंग यूनिट से विक्रय करना पाया गया मौके पर विक्रय भंडारण के आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के कारण 2700 लीटर, एक पोर्टेबल डिस्पेंसिंग यूनिट ट्रांसफर हेतु प्रयुक्त इलेक्ट्रिक मोटर, 5-10-20 लीटर के माप और जरिकेनो को जब्त किया गया।
संचालक के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट सदर थाना चित्तौड़गढ़ में दर्ज करवाई गई।
कार्यवाही के दौरान डीएसओ विनय कुमार शर्मा, ईओ हितेश जोशी, इआई शिवराम चौधरी तथा पवन कुमार व अन्य स्पेशल टीम चित्तौड़ पुलिस मौजूद रहे।

Don`t copy text!