वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।जिले में भीषण गर्मी एवं लू-ताप की स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आदेश जारी कर जिले के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में संचालित कक्षा 1 से 8 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गर्मी व लू-ताप के प्रभाव से बचाव एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए दिनांक 9 से 16 मई तक विद्यालय का समय परिवर्तन कर प्रातः 07 से 10 बजे तक किया जाता है। यह समय परिवर्तन कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए लागू होगा शेष स्टाफ यथावत कार्य करेगा। साथ ही जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस आदेश की अक्षरत: पालना सुनिश्चित करेगें।