Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-त्रिग्रही योग में हनुमान जयंती 23 अप्रैल मंगलवार को।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली।पंचांग के अनुसार इस बार हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल मंगलवार को हैं जो हनुमान जी की पूजा का दिन भी हैं। इस दिन चित्रा नक्षत्र और व्रज योग का भी संयोग रहेगा साथ में इस दिन मीन राशि में बुध,शुक्र,राहू त्रिग्रही योग, मेष राशि में सूर्य, बृहस्पति की युति और कुंभ राशि में मंगल,शनि,कन्या राशि में चंद्र और केतू की युति रहेगी।
आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि हनुमान जी की उपासना से बल,बुद्धि,विद्या और धन की प्राप्ति होती हैं और प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता हैं। इस दिन पूजा-पाठ करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का समय सुबह 10:46 से दोपहर बाद 2 बजे तक रहेगा। जिन जातकों की जन्म कुंडली में शनिदेव चौथे, आठ़वे और बारहवें स्थान पर स्थित हैं या शनि की साढ़ेसाती ढैया चल रही हैं।उन्हें इस दिन सुंदरकांड, हनुमान कवच और हनुमान चालीसा के पाठ करना चाहिए। इस दिन बजरंगबली को सिंदूरी चोला,बूंदी के लड्‌डू, पान का बीड़ा चढ़ाएं, चमेली के तेल का दीपक लगाकर जलायें। इस दिन अगर गरीबों में अन्न बांटा जाए तो हनुमानजी प्रसन्न होते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर बोरखेड़ा में पं.कृष्ण शर्मा के आचार्यत्व में रामायण पाठ प्रारंभ होंगे।

Don`t copy text!