Invalid slider ID or alias.

कपासन-अखिल मेवाड़ रेगर समाज का प्रतिभा सम्मान एवम मोटिवेशनल विचार गोष्ठी का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।अखिल मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया के तत्वाधान में मेवाड़ स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान एवम मोटिवेशनल विचार गोष्ठी का आयोजन मातृकुडिया में आयोजित हुआ। समारोह में सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को मिशाल पेश करते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपखंड अधिकारी मांगी लाल झारोटिया एवम अध्यक्षता नाथू लाल तरुंगलिया कचनारिया, विशिष्ठ अतिथि शंकर लाल फलवाड़िया कागणी थे। कार्यक्रम में शिक्षा प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, पूर्व कार्यकारिणी, मातृ शक्ति एवम युवा नेतृत्व का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रतिभा सम्मान समारोह कक्षा दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, राजकीय सेवा में चयनित आरएएस, आईएएस, एमबीबीएस एवम विभिन्न सेवा क्षेत्र में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह जिला वार रखा गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में बालक वर्ग से दुगुनी सफलता हासिल कर पहले मुकाम पर रही बालिकाएं।
शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर पी सी मजीवाल, शंकर लाल ओजियाडा, प्रेम कुमार सुखरिया सियालीया, एडवोकेट मनोज वगोरिया भींडर ने अपने टीम वर्क के माध्यम आने वाली युवा पीढ़ी को लाभान्वित किया। साथ ही संयोजक बाबू लाल करोतिया, सचिव गणेश लाल जाटोलिया, उपाध्यक्ष राम लाल जाटोलिया, मदन लाल रेडिया, राशमी सरपंच बंशी लाल आर्टिया, पूर्व प्रतिनिधि नाथू लाल तरुंगलिया, पूर्व प्रतिनिधि रोशन लाल तरुंगलिया, सुख लाल बागोरिया, पूर्व संभागीय अध्यक्ष गिरधारी लाल जैलिया, विनोद कुमार मावली, भैरू लाल मावली सहित गणमान्य नागरिक महानुभावों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रतिभाओं को उपर्णा, मोमेंटो, चांदी का सिक्का प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया गया। उत्कृष्ठ खिलाड़ियों, रक्त दाताओ, भामाशाहों को सम्मानित किया गया। महिला वर्ग की प्रतिभाओं का गुणवता बाहुल्य होने के कारण सभा स्थल अति उत्साहित नजर आया। कार्यक्रम का संचालन जिले वार शिक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।

Don`t copy text!