वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के खाकलदेव मन्दिर पर नवरात्रि का हवन अनुष्ठान सोमवार की वेदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में सवा बारह बजे बाद किया गया।
कमेटी के सचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को सुबह खाकलदेव विकास सेवा समिति के अध्यक्ष गजराजसिंह शक्तावत की उपस्थिति में नागराज सहित मन्दिर परिसर में स्थापित सभी प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई। दिन में सवा बारह बजे खाकलदेव मन्दिर पर हवन अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ, हवन में हिम्मत सिंह शक्तावत, पुखराज चपलोत रतन लाल डाँगी, खेमराज गायरी, प्रेम चंद पाटीदार सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने हवन मे आहुतियां दी। पुजारी अमृत राम अनिल गुर्जर ने पूजा अर्चना कर आरती की, पंडित सत्यनारायण शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन करवाया।
आरती कर प्रशाद वितरण किया गया हवन पूजन में आस पास गावो से बड़ी सँख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री का चढ़ावा किया।
कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत पुखराज चपलोत, डॉक्टर हीरा लाल लुहार, प्रकाश मुनेत,जसवंत डोसी, कैलाश दुबे, श्यामलाल जटिया, प्रहलाद पाटीदार, गोपाल तिवारी, पन्ना लाल लखारा, अनिलशर्मा, हिम्मत सिंह शक्तावत, रतन लाल डाँगी जसवंत सिंह, सहित कार्यकारिणी के सदस्यो ने मन्दिर परिसर में चल रहे रंग रोगन कार्य को देखा एवम पेंटर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।