Invalid slider ID or alias.

डूंगला-हाईवे रोड पर ट्रक चालक के साथ मारपीट कर शान्ती भंग करने के आरोप मे छः गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैष्णव।

चित्तौड़गढ़। एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक को हाइवे पर रोक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर शांति भंग करने के आरोप में मंगलवाड़ थाना पुलिस ने छः लोगो को गिरफ्तार किया हैं। ट्रान्सपोर्ट कम्पनी की गाडी चलाने के बकाया वेतन देने की बात पर ट्रक को रुकवा झगड़ा कर रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सदर निम्बाहेडा थाने के बांसा निवासी पवन कुमार डागी शनिवार को उदयपुर शाम को 8 बजे रवाना होकर शम्भुपुरा जा रहा था। इसी दौरान मंगलवाड ऑवर ब्रिज के पास हाईवे रोड पर छ लोगों ने उसके ट्रेलर के आडे फिर कर रूकवाया तथा उनमे से एक रतन लाल भील ने कहा कि उसने बसंत ट्रान्सपोर्ट कम्पनी की गाडी चलाई उसका वेतन बाकी है। इस पर सभी लोग उसके साथ लडाई झगडा करने पर आमदा हो गए। पवन डांगी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पर फोन किया तो मंगलवाड़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, जिससे बड़ी घटना घटित होने से रह गई।
मामले में मंगलवाड़ थाना से एएसआई नंदलाल कानि. दिलीप सिंह के साथ आये पुलिस स्टाफ ने मौके से मंगलवाड़ थाने के पालखेड़ी निवासी 24 वर्षीय हरलाल पुत्र नारू भील, 35 वर्षीय रतन लाल पुत्र नारू भील, 40 वर्षीय शम्भु लाल पुत्र बाबरू भील, 20 वर्षीय श्याम लाल पुत्र राम लाल भील, 20 वर्षीय जयराम पुत्र शम्भु लाल भील व 19 वर्षीय हेमराज पुत्र राम लाल भील को पवन डांगी के साथ मारपीट कर आम शान्ती भंग करने के आरोप मे गिरफतार किया गया।

Don`t copy text!