वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर @श्री सुरेश चंद्र भील।
भूपालसागर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत उपखण्ड क्षेत्र के काना खेड़ा गाँव में पीईईओ लक्षमण सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम ने घर-घर जाकर लोकसभा चुनाव-2024 में 26 अप्रेल को मतदान करने हेतु पीले चावल देकर प्रेरित किया। तथा सभी को आस्वस्त किया कि वे मतदान अवश्यं करें एवं अपने आस पड़ोस और मोहल्ला वासियों को मतदान के लिए प्रेरित कर लोकतन्त्र के इस महान पर्व में भागीदार बने।
इस अवसर पर माधव लाल जाट, सत्यनारायण उपाध्याय, कैलाशचन्द्र शर्मा सैयद मसूद अली, भगवान लाल गाडरी मेट आदि ने सभी मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान हेतु प्रोत्साहित किया।