बागवानी और कृषि क्षेत्र की नवीनतम तकनीकियों से अपडेट रहेंगे स्टूडेंट्स मेवाड़ यूनिवर्सिटी और आईसीएआर के बीच हुआ एमओयू।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर और इसके क्षेत्रीय स्टेशन, केंद्रीय बागवानी प्रयोग स्टेशन, वेजलपुर गुजरात के बीच एक एमओयू साइन किया गया है। इस एमओयू पर केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर के निदेशक डॉ. जगदीश राणे और मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. आलोक मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत अगले 5 वर्ष की अवधि में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेम्बर इन संस्थान में कृषि की नवीनतम तकनीकियों से अवगत होंगे। इसके साथ ही आपसी हित की योजनाओं पर अनुसंधान के क्षेत्र में भी गहनता से कार्य किया जाएगा। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बागवानी विशेषज्ञ डॉ. मनोहर मेघवाल के मुताबिक इस एमओयू से स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेम्बर को काफी फायदा मिलेगा। इससे वे मेवाड़ क्षेत्र में होने वाली बागवानी फसलों में विशेष रुप से फलों और सब्जियों के समृद्ध क्षेत्रों, प्रसंस्करण और विपणन से संबंधित नई तकनीकियों को जान सकेंगे और उसे कृषि क्षेत्र में भी लागू करते हुए किसानों को भी लाभान्वित करेंगे। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा का कहना है कि एमओयू के जरिए केंद्रीय संस्थानों के सहयोग से स्टूडेंट्स हमेशा अपने विषय से संबंधित अपडेट रहेंगे। इस अवसर पर कृषि संकाय के डीन डॉ. वाई़ सुदर्शन, एसोसिएट डीन डॉ. गौतम सिंह धाकड़, इंजीनियरिंग संकाय के डीन डॉ. राजा रामासामी, डॉ. नीलू जैन समेत कृषि संकाय के प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।