Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-आई 20 कार से 910 ग्राम अवैध अफीम जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत कार्यवाही करते हुए हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान एक आई 20 कार से अवैध अफीम 910 ग्राम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफतार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु एएसपी परबत सिह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाटक के निर्देशन मे थानाधिकारी सदर चितौडगढ गजेन्द्र सिह के सुपर विजन मे महेन्द्र सिह उनि मय पुलिस टीम हैड कानि सुरेन्द्र सिंह, कानि. हेमव्रतसिंह, बलवन्तसिंह, भजन लाल, विनोद कुमार व मनोहर सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुवे सोमवार को उदयुपर भीलवाडा हाईवे रोड पर धनेत पुलिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौराने एक सफेद रंग की आई-20 कार आई जिसको रुकवाया गया। जिसमें दो व्यक्ति बैठे होकर काफी घबराये हुवे हो पसीना पसीना होने व कार में अवैध पदार्थ होने की पुर्ण संभावना होने से कार चालक आरोपी नागौर जिले के रूपाथल थाना कुचेरा निवासी 34 वर्षीय रामेश्वर लाल पुत्र रामरतन जाट व एक अन्य नागौर जिले के भेर थाना पॉचुडी निवासी 32 वर्षीय मनीराम पुत्र मांगी लाल लेगा विश्नोई द्वारा कार में अवैध अफीम कुल 910 ग्राम अवैध अफीम बिना लाईसेन्स व अनुज्ञापत्र के परिवहन करने से एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाया जाने से हर दोनो आरोपियों को गिरफतार किया जाकर अवैध अफीम को जब्त की गई है। घटना मे प्रयुक्त आई-20 कार को जब्त किया गया है। गिरफतार शुदा आरोपियों से अवैध अफीम के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!