अवैध अफीम की तस्करी के मामले में 12 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार आरोपी ने यूपी के तस्कर को दो किलो अफीम उपलब्ध कराई थी।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। तस्कर को दो किलो अवैध अफीम उपलब्ध कराने के मामले में 12 साल से वांछित अपराधी को कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के सीतामऊ से डिटेन कर गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 12 वर्ष पहले सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा ओछड़ी चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान उत्तरप्रदेश के आर्यपुरी केराणा पुलिस थाना केराणा जिला मुजफ्फरपुर निवासी मिन्टू उर्फ विजय कुमार पुत्र खचेडु उर्फ ओमप्रकाश कसव के कब्जे से 2 किलोग्राम अवैध अफीम जप्त कर मिन्टू को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान कोतवाली थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा था। मामले में मिन्टू उर्फ विजय कुमार कसव ने उक्त अवैध अफीम मध्यप्रदेश के सालरिया पुलिस थाना सीतामऊ जिला मंदसौर निवासी मुन्ना उर्फ मांगीलाल पुत्र सत्यनारायण पोरवाल महाजन से खरीदना बताया। मामले में मुन्ना उर्फ मांगीलाल पोरवाल महाजन की वर्ष 2012 से ही तलाश की जा रही थी।
एएसपी परबत सिंह एवं डीएसपी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार एसएचओ कोतवाली संजीव स्वामी पुलिस निरीक्षक द्वारा गठित टीम कानि. नन्दलाल व रवि कुमार द्वारा आसुचना संकलन कर 12 वर्ष से फरार एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित आरोपी मुन्ना उर्फ मांगीलाल पुत्र सत्य नारायण पोरवाल को सीतामऊ जिला मंदसौर एमपी से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिससे अवैध अफीम के संबंध में पूछताछ तफ्तीश जारी है।