वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों के तस्करों को 875 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा उपलब्ध कराने के मामले में एक साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी पूर्व सरपंच देवीलाल पाटीदार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी देवीलाल तस्करी के मामले में दो साल तक जावद जेल में रह चुका हैं, वहीं इसके व इसके पुत्र के खिलाफ एक प्रकरण में एसओजी जांच कर रही हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व शंभूपुरा पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप से 43 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 875 किलो 720 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी जुना मायरा थाना शम्भुपुरा निवासी पिन्टु पुत्र छगन लाल डांगी को गिरफ्तार किया था। मामले में शंभूपुरा थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा को सोंपी गई थी।
जांच के दौराने अनुसंधान मे वांछित एक अन्य आरोपी प्रकाश उर्फ मिट्ठू जाट को गिरफ्तार कर अवैध अफीम डोडा चुरा के बारे मे पूछताछ की गई तो आरोपी प्रकाश जाट द्वारा अवैध अफीम डोडा चुरा अरनोदा निवासी देवी लाल पुत्र ख्यालीराम पाटीदार से खरीदना बताया। जिस पर आरोपी देवी लाल पाटीदार की तलाश की गई।
एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मय जाप्ता एएसआई सुन्दरपाल, कानि. बहादुरसिंह, धर्मचन्द व सूर्यभानसिंह की टीम द्वारा मामले में फरार वांछित आरोपी अरनोदा निवासी देवीलाल पुत्र ख्यालीराम पाटीदार की तलाश कर डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
आरोपी देवीलाल पाटीदार पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में करीब दो साल तक जावद जैल मे निरूद्ध रहा था। देवीलाल पाटीदार एंव उसके पुत्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज हो जॉच एसओजी द्वारा की जा रही है।