Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-दो अंतरराज्यीय गोवंश तस्कर गिरफ्तार एक सात साल व दूसरा 11 साल से फरार।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।

चित्तौड़गढ़। सात पुलिस थानों में वांटेड कोतवाली निम्बाहेड़ा के सात साल पुराने गोवंश तस्करी के मामले में फरार एक वारंटी व 11 साल पुराने गोवंश तस्करी के ही एक मामले में फरार अंतरराज्यीय गोवंश तस्कर को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित अपराधियों की तलाशी व गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में एएसपी परबत सिंह के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम उप निरीक्षक रविन्द्र सैन, आजाद पटेल के नेतृत्व में एएसआई सुरजकुमार, हैड कानी प्रमोद, कानी रामावतार साइबर सैल, रतन गुर्जर, गणपत व राधेश्याम द्वारा कार्यवाही करते हुए वर्ष 2017 से थाना कोतवाली निंबाहेडा के गोवंश अधिनियम में साल पुराने मामले वांटेड अंतरराज्य गोवंश तस्कर मध्यप्रदेश के मुल्तानपुरा थाना वाई डी नगर मन्दसौर निवासी अकबर पुत्र रशीद खान को मंदसौर से गिरफ्तार किया गया हैं। गोवंश तस्कर अकबर के विरुद्ध सात पुलिस थानों झालावाड़, छोटीसादड़ी, प्रतापगढ़, आलोट, शाहपुरा, निंबाहेडा कोतवाली व उदयपुर के टीडी थाना में वांटेड स्थाई वारंट गो तस्करी के होकर वांछित है। वहीं 11 साल से फरार गौ तस्करी में वांछित आरोपी बोतलगंज थाना पिपलिया मंडी मन्दसौर निवासी अफजल खां पुत्र इब्राहिम खा की तलाश कर पिपलिया मंडी में बस स्टैंड से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। अपराधियों को पकड़ने में मंदसौर के वाई डी नगर थाना के मुल्तानपुरा चौकी के स्टाफ और पिपलिया थाना पुलिस का सहयोग रहा।

Don`t copy text!