Invalid slider ID or alias.

नरबदिया गांव कि बेटी खुशी सुखवाल के सब इस्पेक्टर बनने पर गांव मे ख़ुशी कि लहर, साँवरिया जी तक कि पदयात्रा।

वीरधरा न्यूज़। भाड़सोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया

 

 

चितौडगढ। जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के नरबदिया गांव की सामान्य परिवार की बेटी खुशी उर्फ टीना सुखवाल के सब इस्पेक्टर बनने पर पहली बार गांव आने के बाद मन्नत थी की मेरा पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बनने पर मे सांवरा सेठ के यहां पर पैदल चलकर सांवरा सेठ के पहुंच दर्शन करुँगी।
चयन होने पर गांव नरबदिया से डीजे के साथ पैदल यात्रा कर सांवरा के दरबार में पहुची साथ में समाज व गांव के कई महिलाए व पुरुष घर से डीजे पर नाचते गाते हुए सांवलियाजी तक पैदल यात्रा की, जहां कुरेठा गांव में पहुचने पर राजमल गुर्जर के यहां सीमा गुर्जर ने साल माला उपरना पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान कई महिला पुरुष भी इस पैदल यात्रा में साथ चल रहे थे सभी का स्वागत अभिनंदन किया।
खुशी सुखवाल ने बताया कि मेरा पुलिस विभाग में जाने का संकल्प था वो सपना पूरा हुआ, भगवान सांवरिया सेठ ने आज सपना पूरा किया इसलिए मैं सांवरिया सेठ के यहाँ मेरे गांव से पैदल यात्रा कर सांवरिया जी के दरबार में पहुचे और वहां पूजा अर्चना कर सांवरा का आशीर्वाद लिया।

Don`t copy text!