Invalid slider ID or alias.

नागौर-चैन स्नेचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देशानुसार व सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा नारायण कुमार बाजिया वृताधिकारी वृत नागौर के निकटतम सुपरविजन में मनीष देव थानाधिकारी कोतवाली नागौर के दिशा निर्देशानुसार खेताराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली नागौर मय जाप्ता द्वारा चैन स्नेचिंग के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों राकेश तथा गजानन्द को गिरफ्तारकिया गया तथा परिवहन हेतु प्रयुक्त 1 मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।
कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि निर्मला पत्नी स्व. गौतम चन्द उम्र 64 साल जाति कोठारी जैन निवासी पुरुषाकम – 8 चेन्नई हाल बाठियो की पोल माही दरवाजा पुलिस थाना कोतवाली नागौर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि 7 मार्च 2024 को शाम करीब 6 बजे मे अपनी भाभी संगीता के साथ बख्तासागर शिव जी का मंदिर दर्शन करने गई थी वहां पर गेट के पास बाहर मोटरसाइकिल के पास दो लड़के खड़े थे, हम अन्दर गए तो दोनों लड़के हमारे पीछे आए व मेरी भाभी से कहा इच्छा पूर्ण बालाजी का मंदिर कहां है उन्होंने कहा
सामने है इतने में एक लड़का जिसने काली जैकेट पहन रखी थी मेरे गले की सोने की चैन वजनी करीबन 40 ग्राम को खैच कर चुरा कर दोनों भाग गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान एवं तलाश माल मुल्जिमान की प्रारम्भ की गई।दौरान आसूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान से प्रकरण में आरोपीगण राकेश व गजानन्द को दस्तयाब किया किया गया। प्रकरण में आरोपीगणों से वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। आरोपियों से चैन स्केचिंग के माल की बरामद हेतु मनैविज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर पूछताछ की जा रही है।

Don`t copy text!