वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल की आने वाली समस्याओं के बारे में जिला प्रमुख ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विस्तार से समीक्षा की गई। विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। जिला प्रमुख ने बैठक में डीएमएफटी से स्वीकृत स्टेडियम निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।
जिला प्रमुख ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों की एक-एक कर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। बैठक में रसद विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए बनाए गए केंद्रों की समीक्षा की गई। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए लघु विभिन्न योजनाओं सहित महानरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन भी किया गया। जिला प्रमुख ने शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, जल ग्रहण, प्रदूषण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रारंभ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एजेंडावार बैठक की जानकारी दी।
इस अवसर पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, पंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र कंवर, जिला परिषद सदस्य सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।