वीरधरा न्यूज। पाली@ श्री राकेश कुमार लखारा।
अहमदाबाद।रविवार को काशीबा वाडी नरोड़ा में राजपुरोहित मंगलेश्वर महादेव समाज का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशेष आरोग्य विभाग के पद पर आईएएस अधिकारी गंगा सिंह राजपुरोहित ने कार्यक्रम की दीप प्रज्वलित कर मंगलेश्वर महादेव की आरती से किया गया। कार्यक्रम में समाज द्वारा गंगा सिंह का राजस्थानी साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगा सिंह कहा की इस तरह के कार्यक्रम से समाज को प्रेरणा के साथ मजबूती मिली है जिसको उसी क्रम में लगातार आगे बढ़ाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। गंगा सिंह ने कहा की समाज के कई ऐसे प्रतिभावान व्यक्ति जो शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीतिक या अन्य किन्ही क्षेत्रों से जुड़े हुए है स्नेह मिलन के जरिए समाज के बच्चो को एक स्थान पर एकत्रित करके उनको विभिन्न प्रकार का ज्ञान व शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश सिंह राजपुरोहित ने विचार रखते हुए कहा की शिक्षा ही समाज की नवरचना कर सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभावान विद्यार्थियों का प्रो. छत्र सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, प्रवीन सिंह, विपुल सिंह द्वारा प्रशत्ति पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन हुआ जिसमें दर्जनों समाज बंधुओ द्वारा प्रेमपूर्वक भोजन किया। वही इस आयोजन के कार्यकर्ता नरपत सिंह, प्रकाश सिंह, अमृत सिंह, जगदीश सिंह, ने समाज बंधुओ को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान राजपुरोहित समाज के दर्जनों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।