वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। मै स्वय विधायक के साथ-साथ कृषक होने के नाते कृषि विभाग को काफी नजदीक से जानता हू, जितनी इमानदारी से कृषि पर्यवेक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। संभवतया मैने कभी नही सुना की कई कृषि पर्यवेक्षक ने किसी से रिश्वत की मांग की हो और एक संगठन के झण्डे तले रहने के लिए भी कृषि पर्यवेक्षक जिला ओर प्रान्तीय संगठन को साधुवाद देता हू और आप लोगो का आव्हान करना चाहता हू की उत्पादन के साथ साथ क्वालिटी मे सुधार करे, पीएम मोदी की नित्य धरातल पर उतारते हुए जैविक खेती को बढावा दे। अभिनंदन समारोह में विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने अपने संबोधन में संबोधित किया।
अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन एवं राजस्थान कृषि स्नातक संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा आकोला साण्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर ताणा में अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन संघ द्वारा विधायक अर्जुन लाल जीनगर का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कपासन विधानसभा क्षेत्र से विधायक अर्जुन लाल जीनगर के पांच बार विधायक व कपासन विधानसभा से निरन्तर तीसरी बार रिकार्ड तोड़ मतों से विजयी का परचम लहराने के उपरांत जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने गर्मजोशी व आत्मीयता के साथ अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया अभिनंदन किया। समारोह में अतिरिक्त निदेशक रामावतार ने चितौडगढ जिले की प्रगति राज्य मे लगातार गत 5 वर्षो से राज्य मे प्रथम तीन स्थानो पर रहने पर कृषि विभाग चित्तौड़गढ़ को बधाई दी।
इस मौके पर अतिरिक्त निदेशक जयपुर रामावतार शर्मा, संयुक्त निदेशक चितौडगढ दिनेश जागा, उप निदेशक उद्यान चितौडगढ शंकरलाल, सहायक निदेशक कपासन भगवान सिह, कृषि अधिकारी हीरालाल, रामजस खटीक, कृषि पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र गौड, सुखलाल जाट, लालूराम वैष्णव, शिवशंकर उपाध्याय, बालुराम शर्मा, जगदीश चंद्र जाट, प्रभात वैष्णव, प्रभुलाल खटीक, गोविन्द शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक संगठन की जिला प्रवक्ता आशा जोशी, कृषि पर्यवेक्षक पूजा भट्ट, माया जाट, लाड़ शर्मा, रेखा बीरबल वीरवार, रेखा जाटोलिया, जनप्रतिनिधि प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष भीमसिंह झाला, देशराज गुर्जर, तारा मालीवाल, भेरू लाल जाट आदि उपस्थित थे।