Invalid slider ID or alias.

भोपालसागर-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई।

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। जेजीएम गुरुकुलम उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और प्रदर्शनी। आकोला ताणा रोड स्थित जेजीएम गुरुकुलम उच्च माध्यमिक विद्यालय ताणा में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमे बच्चो ने कुछ विशेष मॉडल भी प्रस्तुत किए। जिनमे प्रथम स्थान पर विंड टरबाइन में कक्षा 9 से मनिष कुमावत, द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 से सूरज चावला अम्लीय वर्षा के प्रभाव, तृतीय स्थान पर कक्षा 7 से दक्ष साहू ताड़िक चालक सिद्धांत और ऋषिराज का न्यूक्लियर पावर प्लांट का चयन किया गया। बच्चो द्वारा सोलर पावर, विंड मिल, ज्वालामुखी, शरीर के तंत्र, सौर मंडल, इलेक्ट्रॉनिक बेल, हाइड्रोलिक क्रेन, तड़िक चालक सिद्धांत, रॉकेट, इलेक्ट्रिक प्लांट, चुंबकीय बल, विंड टरबाइन, न्यूक्लियर पावर प्लांट, अम्ल वर्षा के प्रभाव, वाटर कूलर आदि। इसके साथ कुछ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे चेयर रेस, बलून गेम, लेमन स्पून रेस, जलेबी खाओ, मूव एंड स्टॉप, रस्सा कस्सी, बोरी रेस आदि में बच्चो ने बहुत उत्साह से भाग लिया। अंत में जिन बच्चो का मॉडल बेहतर था और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे उनको संस्था निदेशक संजू सैनी द्वारा विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और बच्चो को विज्ञान की महत्व के बारे में विशेष जानाकारी भी दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य और क्षेत्र के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!