Invalid slider ID or alias.

ईआरसीपी से प्रदेश के लाखो लोग लाभान्वित होंगे: सीएम शर्मा धन्यवाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री का जगह जगह किया स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।

लालसोट।उपखंड मुख्यालय लालसोट में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पहली बार लालसोट आने पर ज्योतिबा फूले सर्किल पर विशाल स्वागत सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार लालसोट आए सीएम को देखने व सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंडी तिराहे से लेकर ज्योतिबा फूले सर्किल तक रोड शो करते हुए क्षेत्र की जनता से मुखातिब हुए, इसके बाद ज्योतिबा फूले सर्किल पर स्वागत सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आमजन को पेयजल और सींचाई हेतु पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।45000 करोड रुपए की संशोधित पार्वती काली सिंध -चंबल परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) पूर्वी राजस्थान के लिए जीवन दायिनी साबित होगी। इससे इस क्षेत्र में सिंचाई तथा पेयजल की बरसों पुरानी समस्या का समाधान होगा।
सीएम ने पूर्वी राजस्थान के दौरे के दूसरे दिन विभिन्न जिलों में आयोजित आभार सभा को संबोधित किया जहां अपार जन समूह ने भव्य स्वागत किया तथा जगह-जगह माला पहनाकर एवं जेसीबी द्वारा फुल बरसाकर आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर सीएम ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना, हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम सम्मान निधि को ₹6000 से बढ़ाकर ₹8000, किसानों को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 125 रुपए अतिरिक्त बोनस, पेंशन में डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी कर 1150 करने, पेपर लीक जैसे निर्णयों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक से प्रदेश की युवाओं के सपने टूटे है, पीताओं की आस टूटी है, पेपर लीक करने वालो को छोड़ा नहीं जाएगा युवाओं को रोजगार देने के लिए सत्तर हजार वैकेंसी निकाली गई है तथा पांच हजार एलडीसी की भर्ती की जा रही है।लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ से भाजपा को जीताकर 400 सीटो के पार भाजपा को पहुंचाए।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले ईआरसीपी का शिलान्यास किया जाएगा जिससे 21 जिले लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर सीएम के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम,जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, संजय शर्मा, विधायक रामविलास मीणा, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा, महुआ विधायक राजेंद्र मीणा, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, टीकमचंद कुंडल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र मीणा,दोसा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन मीणा, प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष पिंकी चतुर्वेदी, सोनू बिनोरी, राकेश जोशी, हरकेश मट लाना, रामजीलाल, मोहन लाल डोई, शंभू लाल कुईवाला, रवि हाडा, लाखन सिंह गुर्जर, धर्म सिंह मीना, विष्णु समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!