वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर मूर्ति स्थापना के साथ कलश और ध्वजा चढ़ाई गयी।
यशवन्त सेन और उपेंद्र तिवारी ने बताया कि बुधवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर कलश की बोली सुनील पटवारी और ध्वजा की बोली कांतिलाल पटवारी द्वारा लगाई गई।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजराज सिंह शक्तावत, सरपँच ईश्वरलाल मीणा रहे।
कमलेश कोठारी यशवन्त सेन ने बताया कि शिव प्रतिमा स्थापना के दौरान आयोजित हवन में शांतिलाल सेन, भगवतीलाल सुथार, तेजपाल सोनी, अर्पित जैन, राजेश सेन, गणपत पाटीदार और गौरव सुथार ने जोड़ो के साथ हवन कर पूर्णाहुति दी।
इस अवसर पर कमलेश कोठारी, उपसरपंच हार्दिक जैन, महेंद्र पटवारी, प्रकाश पटवारी, भरत भीमावत, राकेश कोठारी, संजय कोठारी, भूपेंद्र पटवारी, दिनेश मुनेत, जसवंत सुथार, रामचंद्र पाटीदार, प्रेमचंद पाटीदार, मोहन डांगी, बद्री पाटीदार, रमेश गुर्जर मदन पाटिदार, ललित सोनी, हिमांशु सेन, नीलेश, निर्मल आदि व्यवस्था में सहयोग किया।
मूर्ति स्थापना, कलश और ध्वजा चढ़वाने का कार्य यज्ञाचार्य पंडित राकेश शास्त्री, उपाचार्य पंडित प्रह्लाद भारद्वाज, ब्रह्मा पंडित रत्नेश उपाध्याय और वेदपाठी आदित्य भारद्वाज द्वारा सम्पूर्ण कार्य वेदिकमंत्रोचार के साथ करवाया गया।