वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। मंडफिया के श्री सांवलिया जी मंदिर में चित्तौड़गढ़ निवासी एक वृद्ध महिला के गले से छः तोला सोने का तुलसी (हार) चोरी के मामले में मंडफिया थाना पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। उदयपुर निवासी महिला आरोपी से चोरी का हार भी बरामद कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 11 फरवरी को मीरानगर चितौडगढ़ निवासी हिंमाशु पुत्र रमेश चन्द्र जोशी अपनी दादी धापु बाई, दादा चुन्नीलाल एवं परिवार के सदस्यों के साथ श्री सांवलीया जी मन्दिर में दर्शन हेतु आये थे। दर्शन के दौरान वृद्ध महिला धापु बाई के गले में पहना छः तोला सोने की तुलसी (हार) भीड़ में मौका पाकर अज्ञात बदमाश द्वारा चुरा लेने के मामले में मंडफिया थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन एवं डीएसपी भदेसर राजेश टेलर के सुपरविजन में थानाधिकारी मण्डफिया शीतल गुर्जर उ.नि. के नेतृत्व में हैड कानि. देवीलाल, कानि. राधेश्याम, दिनेश कुमार, विजेश कुमार व अन्जुबाला द्वारा मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये गए, जिसमें संदिग्ध आशा कालबेलीया पत्नि बोबीन कालबेलीया उम्र 28 साल निवासी घोल की भाटी, दकन कोटडा थाना सविना जिला उदयपुर हाल निवासी खरपीणा थाना गोर्वधन विलास जिला उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ की गई जिसने उक्त वारदात करना कबूला। मामले में महिला आरोपी आशा कालबेलिया को गिरफतार कर उसके कब्जे से प्रकरण में चोरी गया छः तोला सोने का तुलसी (हार) जप्त किया गया।