वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर।पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में आज सूर्य नमस्कार आयोजन के पश्चात विभिन्न वार्ताएं आयोजित की गई। प्रधानाचार्य सोनल गांधी ने बताया कि हरित विद्यालय कार्यक्रम के तहत एग्रीकल्चरल ट्रायल केंद्र तबीजी से पधारे डिप्टी डायरेक्टर डॉ भवानी सिंह राठौड़ द्वारा विद्यार्थियों को स्थानीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन से संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण वार्ता दी गई। डॉ राठौड़ द्वारा विद्यार्थियों को जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया एवं मशरुम कृषि के बारे में बताते हुए कम लागत में स्थानीय पर्यावरण के साथ तारतम्य रखते हुए अधिक उत्पादन करने की तकनीक भी समझाई गई। राजकीय महाविद्यालय अजमेर से अनूप आत्रेय ने करियर विषय विशेषज्ञ के रूप में विद्यार्थियों को उनके भविष्य से संबंधित महत्वपूर्ण वार्ता दी। आत्रेय ने रोचक कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को तीन D- Dream, Discipline और Determination के द्वारा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। शैक्षिक संवर्धन कार्यक्रम के तहत तबीजी मसाला अनुसंधान केंद्र से डॉक्टर महेश महात्मा ने विद्यार्थियों को कृषि संकाय में भविष्य की सुनहरे अवसरों के बारे में बताया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से श्रीमती लाजवंती पारवानी ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय से खेल विशेषज्ञ मनीष राज ने विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में आगे भविष्य बनाने हेतु विभिन्न कोर्सेज सीपीडी बीपीएड एमपीएड की जानकारी दी। साथ ही खेल से जुड़े अन्य करियर जैसे स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट, स्पोर्ट्स साइकोलोजिस्ट, कोच आदि के बारे में भी बताया। हिंदुस्तान जिंक कायड़ से पधारे HR प्रमुख श्री निकेश दाधीच ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। दाधीच ने जिंक माइंस की कार्यशैली एवं माइंस में रोजगार अवसरों के बारे में भी बताया। इक्विटस बैंक लोहागल के मैनेजर राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को बैंकिंग के सुनहरे क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर जिंक कौशल केंद्र द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिवसीय प्री वोकेशनल कार्यक्रम का भी व्याख्याता भूपेंद्र सिंह मेड़तिया, पीएमश्री प्रभारी रूबी यादव तथा कौशल केंद्र प्रभारी विनीत कल्ला, संदीप गौतम, दीप्ति सहोता, गरिमा जानूथिया, हरगुन कौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसके तहत कक्षा 11 के 25 विद्यार्थियों को प्रथम सात दिवस विद्यालय में ही असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का सैद्धान्तिक पक्ष, अगले सात दिवस जीवन कौशल तथा अंतिम सात दिवस जिंक कौशल केंद्र में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का प्रैक्टिकल कार्य करवाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भारती चतुर्वेदी व सुदर्शना वैष्णव ने किया। मंजू नवहाल, शबाना आज़मी उपस्थित रहे।