एस.एफ.सी. के तहत ग्राम पंचायतों को बजट आवंटित नहीं होने से गाँवों में विकास कार्य ठप पड़े हैं: डाॅ. पूनियां।
वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के ब्याज रहित पी.डी. खाते खोले जाने एवं एस.एफ.सी. के अन्तर्गत बजट आवंटित नहीं किये जाने से उत्पन्न स्थिति के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
डाॅ. पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि संलग्न ज्ञापन में वर्णित समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्रातिशीघ्र समाधान वास्ते आपके स्तर से दिशा-निर्देश प्रदान कराए जाने का श्रम करावे।
डाॅ. पूनियां ने पत्र के साथ संलग्न ज्ञापन की प्रति भी भेजी है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि यह ज्ञापन मुझे राजस्थान सरपंच संघ की जिला शाखा जयपुर से प्राप्त हुआ है, जो कि ग्राम पंचायतों के ब्याज रहित पी.डी. खाते खोले जाने से ग्राम पंचायतों के वित्तीय अधिकारों में की जा रही कटौती को रोकने के सम्बन्ध में है।
डाॅ. पूनियां ने पत्र में लिखा है कि ज्ञापन के माध्यम से मेरी जानकारी में लाया गया है कि राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी करके ग्राम पंचायतों के नेशनलाइज्ड़ बैंक में चल रहे खातों की जगह अपने नियंत्रण वाले खातों से लेन-देन की व्यवस्था की है। ये खाते ब्याज रहित व्यवस्थाओं के तहत है, ऐसे में ग्राम पंचायतों को संवैधानिक रूप से जो वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त थी, वह समाप्त की जा रही है। सरपंच संघों द्वारा इसी व्यवस्था का विरोध किया जा रहा है।
साथ ही ज्ञापन में ध्यानाकर्षित किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा विगत दो वर्षों से एस.एफ.सी (राज्य वित्तीय आयोग) के तहत ग्राम पंचायतों को बजट आवंटित नहीं किये जाने से गाँवों की सरकार का खजाना खाली पड़ा है, जिससे गाँवों में विकास कार्य ठप पड़े है। ग्रामीण लोग सड़क, पानी सहित अन्य समस्याओं के लिए सरपंचों से उम्मीद लगाए बैठे हैं। ग्राम पंचायतों में बजट नहीं होने से नए चुने गए सरपंचों के सामने चुनावों में विकास कार्य करवाने के लिए किए गए वादों को पूरा करवा पाना अत्यन्त मुश्किल साबित हो रहा है। मानदेय कर्मियों के भुगतान हेतु भी ग्राम पंचायत के पास बजट उपलब्ध नहीं है। साथ ही ज्ञापन में यह भी अंकित किया गया है कि छठे वित्त आयोग का गठन भी अभी तक नहीं किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी कोई राशि ग्राम पंचायत को प्राप्त नहीं हुई है। सरपंच संघ जिला शाखा जयपुर ने समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।