Invalid slider ID or alias.

दिवंगत एसआई सीमा की मां ने एसपी से मिलकर बेटी की दुर्घटना पर संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । हाल ही एक सड़क दुर्घटना मे दिवंगत हुई कोतवाली थाना दौसा की सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा के परिजनो ने गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता मनोज राघव के साथ पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर सीमा की दुर्घटना में हुई मृत्यु को संदेहास्पद बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है । इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए सीमा की मां ने कहा कि यह अभी तक साफ नही हो पाया है कि दुर्घटना के दिन सीमा दूसरी तरफ से अपने घर क्यों जा रही थी जबकि वे सामान्यता अपने पीहर और सुसराल इस तरफ से नही जाती थी । उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दिन सीमा सड़क पार करने के दौरान किससे मिलने गई थी और क्यों गई थी ? इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है । उन्होंने कहा कि दुर्घटना से पूर्व चार पांच दिनों से सीमा किसी बात को लेकर तनाव मे भी थी । सीमा की मां ने इस दुर्घटना को एक साजिशन हत्या होना बताया और अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मॉंग की है। इस दौरान मनोज राघव ने भी पुलिस अधिकारियों से इस केस की गहनता से जॉच कर जल्द खुलासे की मॉंग की है।
इस दौरान सीमा शर्मा की मॉं सरोज शर्मा, भाई विकास शर्मा, बहनोई अभिनव शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, मोहसीन पठान आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!