मृतक के परिजनों के साथ हमारी संवेदना है मृतक परिवार के लिए जो भी सहायता होगी हम प्रयास करेंगे -कटारा।
वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।
कुशलगढ़।शुक्रवार को पिछले दिनों सूरत के पास डंपर हादसे में 15 मजदूरों की दर्दनाक मौत पर दुख प्रकट करते हुए डूंगरपुर बांसवाड़ा लोकसभा सांसद कुशलगढ़ पंचायत समिति के भगतपुरा गांव पहुंचे जहां पर 5 लोगो के दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी वही समीप गांव गढ़ाकोटा में दोनों दंपत्ति परिवार सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी मृतकों के झोपड़े में पहुंचकर सांसद कटारा ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक परिवारों के परिजनों को संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक परिवारों को दो-दो लाख की घोषणा की थी उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक सहायता राशि दिलाने का प्रयास करेंगे परिवारों को सारथी परिवार को स्थाई रोजगार मिले इसके लिए में संसद सत्र में भी यह बात रखूंगा, उन्होंने कहा के पालनहार योजना अन्य योजना के लाभ भी परिजनों को मिले। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर बांसवाड़ा को मोबाइल से सूचना दी कि ने राहत सामग्री खाने की सामग्री की व्यवस्था शीघ्र की जावे जो अभी तक नहीं पहुंच पाई है।
सांसद के साथ पंचायत समिति कुशल प्रधान कानहीग रावत, बांसवाड़ा पंचायत समिति प्रधान बलवीर रावत, तलवाड़ा प्रधान निर्मला देवी मकवाना, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष हकरू भाई मईडा भाजपा जिला मंत्री रूप लाल यादव संजय पंड्या मंडल अध्यक्ष बांसवाड़ा कमलकांत कटारा बलवंत पंचाल सहित भाजपा नेता मृतक परिजनों को संवेदना व्यक्त की।