वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। पीएम श्री विद्यालय मोड सिंह चौहान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरवा में 29 से 31 जनवरी तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विद्यालय में अध्ययन रत समस्त 445 छात्र-छात्राओ की स्वास्थ्य संबंधी सम्पूर्ण जांच की गयी एवं बच्चो के रक्त समूह परीक्षण, वजन, लम्बाई एवं टीके लगाये गये। भारत सरकार की योजना के तहत ब्लाक भुपालसागर से आयी टीम जिसमें डा. राहुल बैरवा, डा. ओमप्रकाश गुप्ता, जीएनएम राजेन्द्र नारायण सिंह, सीएचओ वंदना जादौन, फार्मा सिस्ट गिरिराज सोनकर, एएनएम मंजू रैगर, लैब टैकनी शियन भगवान लाल तेली शामिल, इन्होने बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस शिविर के आयोजन के दौरान प्रधानाचार्य ताज मोहम्मद रंगरेज के नेतृत्व में विद्यालय में विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया, जिसमें रैली निकाली गयी, पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेता बच्चो को पुरस्कार दिये गये। 31 जनवरी बुधवार को इस स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ इस दौरान प्रधानाचार्य ताज मोहम्मद रंगरेज, विजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार शर्मा, विनोद परिहार, खजान सिंह, शिवराज ढाका, गोरव सैनी, मंजु कुमावत, अंजली सुखवाल, माया चौहान, रामकन्या विजयवर्गीय, हितेश कुमार, बगदु लाल रैगर, पूरण मल रैगर, प्रकाश चन्द जाटव, मांगीलाल जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित रहे।