महानिरीक्षक ने किया चित्तौड़गढ़ का वार्षिक निरीक्षण,पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो एवं नवाचार की सराहना की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। महानिरीक्षक पुलिस (सुरक्षा) राजस्थान जयपुर ने जिला चित्तौड़गढ़ का वर्ष 2020-21 का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो एवं नवाचार की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ का वर्ष 2020 का वार्षिक निरीक्षण विशाल बंसल महानिरीक्षक पुलिस (सुरक्षा) राजस्थान जयपुर के द्वारा दिनांक 22 जनवरी शुक्रवार को किया गया। जिले के वार्षिक निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक के सर्वप्रथम रिजर्व पुलिस लाईन चित्तौडगढ पहुॅचने पर पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाईन में भ्रमण कर वहाॅ के शस्त्रागार, आर.आई. ऑफिस, एम.टी. शाखा, पुलिस क्वार्टर, बैरिक, मैस एवं सहायक पुलिस कैन्टीन, सीसीटीएनएस प्रषीक्षण केन्द्र, अन्वेषण भवन का निरीक्षण कर उनके आवष्यक रख रखाव के निर्देश दिये पुलिस लाईन भ्रमण के पश्चात अन्वेषण भवन में जिले के पुलिस अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समस्त वृताधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली। अपराध गोष्ठी में पुलिस की कार्य प्रणाली एवं जिले के अपराधों की स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशो की पालना करने हेतु निर्देश दिये। पुलिस थानों एवं कार्यालयों में वर्षो पुराने रखे हुए रेकार्ड एवं मालखाना के नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये। जिला पुलिस की साल भर की उपलब्धियों एवं कार्यो के फोटो फ्लेक्स प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी प्रशंसा की। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुॅच कार्यालय की विभिन्न शाखाओं फोर्स ब्रांच, विविध शाखा, अपराध शाखा, कार्यप्रणाली शाखा, डी.एस.टी शाखा, सम्पर्क पोर्टल, जिला विशेष शाखा, एफ.एस.एल व सम्मन वारण्ट शाखा, लेखा शाखा का भ्रमण कर शाखा प्रभारीयों से रेकार्ड का अवलोकन कर समुचित संधारण एवं रख रखाव के निर्दश प्रदान किये। साथ ही पुलिस उप अधीक्षक वृत चित्तौड़गढ़ के कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ती विजयवर्गीय, पुलिस उप अधीक्षक मनीष कुमार, कमल जांगिड, अदिति चैधरी, दलपत सिंह, जगराम मीणा, राजेन्द्र सिंह, झाबरमल, लाभूराम, शाहना खानम, गीता चैधरी, आशीष कुमार व राजेश कुमार (प्रशिक्षू), अपराध सहायक शिवलाल मीणा, संचित निरीक्षक सुनिल कुमार सिंह सभी उपस्थित रहे।
विशाल बंसल द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्याे एवं नवाचारों की भरसक सराहना की तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को सम्बोधित कर भविष्य में आगे भी अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।