Invalid slider ID or alias.

नागौर-सचल विधिक सेवा केंद्र, मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

 

नागौर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर मकराना के बाहर मकराना के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करने के लिए ताल्लुका विधिक सेवा समिति ए डी जे मकराना की अध्यक्ष कुमकुम, सोनल पारिख अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सोनिया गौरी सिविल न्यायाधीश मकराना ने सचल विधिक सेवा केंद्र व मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर मकराना न्याय क्षेत्र में विधिक साक्षरता/विधिक जागरूकता के लिए रवाना किया। मोबाइल वेन के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं, बालविवाह रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मध्यस्थता लोक अदालत आदि की जानकारी देगा। ये रथ बुधवार को मकराना, बोरावड़, कालवा छोटा, अमृतसर, दिलसर, कल्याणपुरा, बालाडांणा, रानी गांव आदि ग्राम पंचायतों में पेनल अधिवक्ता, विधिक लिपिक विश्राम मीणा, गुमानाराम व मोबाइल चालक शेशाराम द्वारा कानून की जानकारी आमजन को दी जाएगी। अध्यक्ष कुमकुम ने जनता को कहा कि 09 मार्च को साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत है जिसमें अपने प्रकरणों का निस्तारण जरिए राजीनामा से ज्यादा से ज्यादा करवाएं।

इस अवसर पर पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी, गिरधारीलाल जोशी, मो इमरान सिसोदिया, बार संघ अध्यक्ष सगीर अहमद बेहलीम, संरक्षक गणपतलाल टांक, उपाध्यक्ष अमराराम चौधरी, देवी सिंह बीका, भवरांराम डूडी, बलजीत सिंह चौधरी, सिकन्दर खान, बजरंगलाल व्यास, मुजफ़्फ़र हुसैन, राजुराम चौधरी, शंकरदान चारण, भूवनेश टांक, राजेश चन्द्र पारख, रामनिवास चौधरी, अनिल सोनी, इरफान काजी सहित अन्य उपस्थित थे।

Don`t copy text!