वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री बन्शीलाल धाकड़।
कनेरा । श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा में चल रही भागवत कथा में पंडित हरीश ( हरिओम) पाराशर ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि पूतना ने जब भगवान कृष्ण को दूध पिलाया तो कृष्ण ने पूतना को कस कर पकड़ लिया तो पूतना बोली छोड़ दो छोड़ दो लेकिन भगवान कृष्ण ने कहा कि जिसे एक बार पकड़ लेता हूं उसे फिर बीच मझधार में नहीं छोड़ता हूं । भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए माखन लीला,दामोदर लीला, कालिया नाग सहित कई प्रसंगों की चर्चा की । कथा के दौरान पंडित गणेशलाल शर्मा एवं मोहनलाल नागदा में राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी……. एवं मेरे श्याम की बांसुरिया…….. प्रस्तुत किया तो भक्तजन भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे । कथा के दौरान गिरिराज गोवर्धन की झांकी सजाई गई । गौ माता का पूजन कर छप्पन भोग का श्रृंगार किया गया । कथा के दौरान भंवरसिंह, अध्यक्ष पुष्कर शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश सुथार, कैलाशचन्द्र शर्मा, सागरमल सालेचा, सीताराम गायरी रामचंद्र छित्रोलिया, प्रह्लाद उपाध्याय, फुलचंद धंधोंलिया, बंसीलाल धाकड़, बोतलाल नायमा, हीरालाल धाकड़, जीवराज धाकड़, राधेश्याम तुम्बा, मांगीलाल काबरा, हरिराम गाजी जगदीश मनोहर खेड़ी, प्रहलाद बंबोरिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे ।