Invalid slider ID or alias.

स्नातक कर किसानों की सेवा में – आँजणा।

वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़@ श्री बन्शीलाल धाकड़।

जालौर जिले की सांचोर तहसील के छोटे से ग्राम कारोला के निवासी रमेश आँजणा अपनी स्नातक शिक्षा पूर्ण करके किसानों की सेवा में लगे हैं।
वर्तमान समय में युवा वर्ग खेती को घाटे का सौदा बताकर खेती छोड़कर रोजगार के लिए शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं।
ऐसे में रमेश आँजणा ने युवा वर्ग को खेती में बनाये रखने और खेती से जोड़कर रखने तहत युवा किसानों को पलायन की बजाय अच्छी आमदनी देने के प्रयास पिछेल 2 साल पहले शुरू किए। जो आज सफल होते दिखाई दे रहे हैं।
वर्तमान वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और खानपान में उपयुक्त विटामिन न मिलने, व बढ़ते पेस्टीसाइड के उपयोगों के कारण हो रही दिन प्रति दिन बीमारियों को ध्यान में रखते हुए जैविक खेती की शुरुआत की। आँजणा ने जैविक तरीको से आदर्श मॉडल फार्मिंग करने के लिए अभ्युदय सेवा संस्थान का सहयोग लिया। जिसमे इंटरक्रॉपिंग फार्मिंग कर एक साथ 3 फसल का उत्पादन लिया तथा अब बैंगन और मिर्च पर कटिंग कर दुबारा फसल लेने की तैयारी की।
व किसानों को इसकी ट्रेनिग देने की तैयारी
रमेश आँजणा ने बताया कि अभ्युदय सेवा संस्थान के तत्वाधान में जल्द फार्मिंग सेंटर पर किसानों को विभिन्न प्रकार की फसलों तथा उन पर आने वाली बीमारी से बचाव को लेकर प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया जाएगा । जिससे किसान की आय बढ़ेगी तथा लागत घटेगी। वहीं खेती और बगीचे पर विभिन्न प्रकार के प्रयोग शुरू किए हैं।
इस साल आँजणा के सम्पर्क में आऐ किसानों की संख्या सौ से भी ज्यादा है
जिन किसानों को जैविक बागवानी व मौसमी फसलों की खेती करवाई हैं ।

Don`t copy text!