वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। ग्राम पंचायत बिनोता के गाँव उदयसिंहजी की भागल में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ भगवतपोथी व कलशयात्रा के साथ हुवा
सज्जन सिंह, फतेह सिंह सारंगदेवत ने बताया की मंगलवार को सवा ग्यारह बजे सारंगदेवत परिवार के फार्म हाउस से कलशयात्रा गाजे बाजे के साथ प्रारम्भ हुई, कलश यात्रा में कथा वाचक पंडित बद्रीप्रशाद भारद्वाज का ग्राम वासियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। महिलाओं द्वारा माँगलिक वस्त्राभूषण पहन जल से भरा हुवा मांगलिक कलश धारण के साथ पुरुष भगवतपोथी को सर पर रख कर जुलूस के साथ नाचते हुवे कथा पाण्डल में पहुंचे ।
भागवत पोथी को हरिसिंह आक्या गोविंद सिंह अमरपुरा सहित सारंगदेवोत परिवार के सदस्यो ने सिर पर धारण कर व्यास पीठ तक लाये व्यासपीठ की पूजन इन्दर सिंह, रामसिंह, कालूसिंह शंकर सिंह, पुरण सिंह सहित सारंगदेवोत परिवार के सदस्यो द्वारा कर कथा वाचक का सिरोफा पहना कर स्वागत किया।
कथा के प्रथम दिन कथावाचक पंडित बद्रीप्रशाद भारद्वाज ने भागवत कथा महत्व की कथा सुनाई कथा के दौरान बताया कि जो भागवत सुनता है उसकी कभी दुर्गति नही होती है भागवत कथा हमेशा सुननी चाहिए भागवत के आयोजन से पूर्वजो को मोक्ष मिलता है कथा सुनने के बाद जीवन की एक बुराई का त्याग करना चाहिए भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन मे उतारने से जीवन सुधर जाता है कथा में नोक सिंह राठौड़ लक्ष्मण सिंह ,मनोहर सिंह गोविंद सिंह भोपाल सिंह कृष्णपाल सिंह राहुल सिंह बिनोता के रतन लाल डाँगी राजेश भारद्वाज मुकेश भारद्वाज सहित आसपास गावो के ग्रामीण कथा में उपस्थित थे कथा समापन पर आरती कर प्रशाद वितरण किया गया।