वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। सैनी विकास समिति बोली के तत्वाधान में माता सावित्रीबाई फुले की 193 जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई मुख्य अतिथि कार्यक्रम के महेश संजय सैनी एमडी गहलोत ट्रैक्टर कंपनी गंगापुर सिटी कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनी समाज के अध्यक्ष रामकिशोर सैनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल सैनी रंगलाल सैनी प्रहलाद सैनी सोपल सैनी, उप जिला प्रमुख रामनारायण सैनी जगराम कैलाश अजमेर दामोदर सैनी डालचंद सैनी धर्मराज सैनी राजू सैनी पान वाले लोकेश सैनी पिंटू सैनी मनोज सैनी जगदीश सैनी राम खिलाड़ी सैनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
साथ ही सचिव नंदकिशोर सैनी ने बताया कि माता सावित्रीबाई फुले शिक्षा की ज्योति जलाने और महिलाओं को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा था उन्होंने कई विद्यालय महाविद्यालय की स्थापना की गई साथी शिक्षा को आगे बढ़ने का आह्वान किया इस शुभ अवसर पर है बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी को ध्यान आकर्षित कराया आगामी 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती पर है। एक एतिहासिक कार्यक्रम करने का निर्णय आज इस शुभ अवसर पर लिया गया कार्यक्रम का संचालन सचिव नंदकिशोर सैनी के द्वारा किया गया।